लाल पीली चुनरिया पहने 10108 नर्मदा कलश लेकर निकली मातृशक्ति
जबलपुर दर्पण। जगत जननी नर्मदा जी का अभिषेक पूजन संत महात्माओं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। लाल पीली चुनरिया पहने 10108 मातृशक्ति नर्मदा जल कलश लेकर ग्वारीघाट से रेत नाका अवधपुरी से आदर्श नगर होते हुए मां नर्मदा गौ कुंभ मेला ग्राउंड गीता धाम में संपन्न हुई।
मां नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड गीता धाम में 5 अक्टूबर से 21अक्टूबर तक आयोजित श्री अति रुद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ में श्रीराम कथा के प्रथम दिवस उमा घाट से पूजन अर्चन में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी,
नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी, दादा पगलानंद जी,स्वामी राजाराम चार्य, रामेश्वरानंद, योगी राजेशनाथ, योगी अनूपनाथ, मंयक शास्त्री, साध्वी शिरोमणि, साध्वी मनीषादास, स्वामी कालीनंद, स्वामी प्रकाशानंद,पंडित रामदेव शास्त्री, सहित संत महात्माओं ने मां नर्मदा पूजन अर्चन महाआरती की।कलश यात्रा में
ब्रजेश शर्मा, आचार्य राममोहन, सत्यम त्रिपाठी, अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, राकेश व्दिवेदी ,आशीष पाराशर, रामनरेश द्विवेदी ,आचार्य मुकुंद शास्त्री,श्याम साहनी, ओंकार दुबे, मुन्ना पांडे,रामजी अग्रवाल, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर,राजेन्द्र यादव,मनोज पटेल सहित श्रृद्धालुओं की उपस्थिति रही।
आज 6-10-24 को दोपहर 1 बजे से व्यासपीठ से पुराण मनीषी श्री कौशिक जी महाराज राम कथा का वाचन करेंगे।