माँ श्री शारदा आशीष दरबार में महाअष्टमी का सार्वजनिक हवन
जबलपुर दर्पण। मां जगत जननी की आराधना के नौ दिनों का महापर्व शारदेय नवरात्रि 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार से शुरू हो चुका है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्ति नगर प्रांगण में माता जी के आराधक श्री आशीष भैया जी के मार्गदर्शन में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं । सभी भक्तों के लिए दिन गुरुवार 10 अक्टूबर को महाअष्ठमी के अवसर पर विशेष हवन अनुष्ठान किया जायेगा I हवन प्रारंभ प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा ।
सभी श्रद्धालुजन से आग्रह है कि हवन में शामिल होने के लिए सभी कृपया आधा घंटा पूर्व दोपहर 10:00 बजे तक उपस्थित हो सकें । समय का विशेष ध्यान रखें।
मां श्री शारदा दरबार व्यवस्था समिति के मुकेश कुशवाहा,मिलन मुखर्जी ,जयंत क्षीरसागर,संजय बरहा, सुबोध मिश्रा,श्री राजेश उपाध्याय, संतोष द्विवेदी,संतोष मिश्रा, जम्मन लोधी, विवेक त्रिपाठी, रिपुंजय त्रिपाठी,शिवम त्रिपाठी,विक्की सर्वजीत सिंह तग्गड़, सुधांशु उपाध्याय,शुभम विश्वकर्मा, अमनदीप सिंह धनौआ, राजा सिंह, मुकेश लोधी,नीरज पांडे, शिवपाल सिंह महदेल,रवि गूर्जर,मनीष शर्मा और अन्य भक्त जन के साथ श्रीमति सरोज, श्रीमती मनजीत कौर, हेमलता,आरती,शीला गूर्जर, सुशीला गूर्जर, स्वाति,प्रतिभा त्रिपाठी, वंदना रॉय, मिथलेश कौरव,धनुली जोशी, टीना धौंडियाल( जोशी) कल्पना महाजन, ज्योत्स्ना मुखर्जी, कमलेश बैरी, रोशनी महदेल,ऐनी शर्मा ने सभी भक्तों से माँ शारदा जी के दर्शन कर एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
मां जगत जननी की आराधना के नौ दिनों का महापर्व शारदेय नवरात्रि 03 अक्टूबर 2024 गुरुवार से शुरू हो चुका है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्ति नगर प्रांगण में माता जी के आराधक श्री आशीष भैया जी के मार्गदर्शन में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं । सभी भक्तों के लिए दिन गुरुवार 10 अक्टूबर को महाअष्ठमी के अवसर पर विशेष हवन अनुष्ठान किया जायेगा I हवन प्रारंभ प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा ।
सभी श्रद्धालुजन से आग्रह है कि हवन में शामिल होने के लिए सभी कृपया आधा घंटा पूर्व दोपहर 10:00 बजे तक उपस्थित हो सकें । समय का विशेष ध्यान रखें।
मां श्री शारदा दरबार व्यवस्था समिति के मुकेश कुशवाहा,मिलन मुखर्जी ,जयंत क्षीरसागर,संजय बरहा, सुबोध मिश्रा,श्री राजेश उपाध्याय, संतोष द्विवेदी,संतोष मिश्रा, जम्मन लोधी, विवेक त्रिपाठी, रिपुंजय त्रिपाठी,शिवम त्रिपाठी,विक्की सर्वजीत सिंह तग्गड़, सुधांशु उपाध्याय,शुभम विश्वकर्मा, अमनदीप सिंह धनौआ, राजा सिंह, मुकेश लोधी,नीरज पांडे, शिवपाल सिंह महदेल,रवि गूर्जर,मनीष शर्मा और अन्य भक्त जन के साथ श्रीमति सरोज, श्रीमती मनजीत कौर, हेमलता,आरती,शीला गूर्जर, सुशीला गूर्जर, स्वाति,प्रतिभा त्रिपाठी, वंदना रॉय, मिथलेश कौरव,धनुली जोशी, टीना धौंडियाल( जोशी) कल्पना महाजन, ज्योत्स्ना मुखर्जी, कमलेश बैरी, रोशनी महदेल,ऐनी शर्मा ने सभी भक्तों से माँ शारदा जी के दर्शन कर एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।