ऐतिहासिक गढ़ा दशहरा रामलीला चल समारोह का किया स्वागत

जबलपुर दर्पण। 58 वे वर्ष पूर्ण कर ऐतिहासिक रूप से मनाया गया दशहरा गढ़ा रामलीला के भगवान राम दूसरे रथ में चल रहे रावण कुंभकरण मेघनाद के साथ 31 मातारानी की सवारी चल समारोह में चल रही थी वही दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बैंड श्याम बैंड राजकुमार बैंड धमाल शहनाई धार्मिक धुनों से मंत्र मुग्ध कर रहे थे, इस 31 मातारानी की मूर्तियों के साथ चलने वाला दशरहा पूरे मध्यप्रदेश में एक है। इस दशरह के प्रारंभ के पूर्व भगवान राम को पूजा मुन्ना भैया अशोक मनोध्य डॉक्टर संजय गौतम मनोज पाटकर उमेश तिवारी ने पूजा कर इस चल समारोह को हरी झंडी दिखाई, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के चचेरे भाई रीवा से पधारे एडवोकेट नागेंद्र पाण्डेय जी ने पहली प्रतिमा जो समिति के लोग अपने कंधो में ले जाते है उनका पूजन कर चल समारोह को आगे बढ़ाया, नवयुवक दुर्गोउत्सव समिति के पदाधिकारी सुबोध पाटकर जित्तू पटेल राजा पाण्डेय आदि ने संबोधित कर सभी को सनातन की रक्षा और एक रहने का विचार प्रकट किया।डॉक्टर रमेश चंद्र बसरेइया, रवि शंकर गर्ग, महेश स्थापक, महेश ठाकुर, वास्सू बाबा, नरेंद्र ठाकुर, शिव श्रीवास्तव, धनेश बाजपेई, उपस्थिति उल्लेखनीय रही, दशहरा चल समारोह मंच का संचालन पप्पू शुक्ला, डॉक्टर संजय गौतम, मनोज पाटकर, ने संयुक्त रूप से कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल कराया ।