जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
माता रानी की विसर्जन विदाई में भावुक हुए भक्त जन

जबलपुर दर्पण। नौ दिनों तक भक्तों ने मां भगवती की साधना पूरे तन मन सच्चे लगन से की ।नौ दिन बीतने के बाद दसवें दिन देवी मां की प्रतिमा विसर्जन को निकल पड़ी। बड़ी संख्या में भक्त मां भगवती की विदाई चल समारोह में शामिल हुए। भक्ति भाव में डूबीं शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा।एसबीआई कालोनी रवि किरण सोसायटी जय हनुमान मानस दुर्गा उत्सव समीति में सौम्य रूप वाली मां काली जी की प्रतिमा का विसर्जन विदाई चल समारोह निकला। सभी भक्त जन भावुक हो गए ।