शरद पूर्णिमा के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय जबलपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के संयुक्त तत्वावधान में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यावन गार्डन में रामफल, नीम, देवराज, कोलर, पीपल जैसे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्रो. अरुण शुक्ल, एनएसएस प्रभारी डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. तरूणेन्द्र साकेत, श्री मनीष रघुवंशी एवं एनएसएस सेवकों ने भाग लिया। प्रो. शुक्ल ने अपने संबोधन में बताया कि पेड़ों के आस-पास रहने से न केवल एकाग्रता और प्रतिरक्षा प्रणाली मज़बूत होती है, बल्कि मानसिक थकान भी कम होती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है, और इसके लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि “पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है,” इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी. तिवारी और एनएसएस शाखा के सदस्य करन ठाकुर, अरुण कुमार, संदीप परते, दुर्गेश नेताम, शालिनी धुर्वे, शिवानी लोधी, अभिषेक मेहरा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।