जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शरद पूर्णिमा पर साहू समाज द्वारा महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर साहू समाज ने गढ़ाफाटक स्थित साहू धर्मशाला में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ स्वामी की महाआरती संपन्न हुई।
महाआरती के उपरांत उपस्थित भक्तजनों को पेड़े और केसर युक्त दूध का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के वरिष्ठ जनों और मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करना था, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी फैलाना था।