बाबा साहब अंबेडकर के 69 महापरिनिर्वाण दिवस पर अधिवक्ता संघ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

जबलपुर दर्पण । आज जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता परिसर और डॉ. अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने बाबा साहब के योगदान और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारत रत्न थे, बल्कि हमारे देश के पहले विधि मंत्री भी थे। उनका मानना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और असमानताओं के उन्मूलन में सबसे शक्तिशाली हथियार है। उन्होंने हमेशा यह कहा कि यदि स्वतंत्रता प्राप्त होने के बाद भी हम समाज में अछूत और पीड़ित बने रहते हैं, तो ऐसी स्वतंत्रता का कोई मूल्य नहीं। बाबा साहब के विचार आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जो हमें समानता और न्याय की दिशा में काम करने की प्रेरणा देते हैं।