घर घर गंगाजल अभियान जारी, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पांडे के द्वारा चलाया जा रहा घर घर गंगाजल अभियान जारी है इसी क्रम में सोमवार को इस अभियान के तारतम्य में भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के अंतर्गत गोविंद वल्लभ पंत वार्ड ,हनुमानताल वार्ड में घर घर गंगाजल अभियान से लोगों तक पवित्र गंगाजल को पहुंचाया गया ,जिसे लेने में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और गंगाजल लेकर चल रहे टैंकर का पूजन करके फूल मालाओं से स्वागत भी कर रहे हैं।
डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि मां गंगा हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है,प्रयागराज में लगे ऐतिहासिक महाकुंभ में पूरे देश से लगभग 67 करोड़ लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को धन्य करने का कार्य किया है हमारी उत्तर मध्य विधानसभा से भी बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है लेकिन किन्ही कारण वश कुछ लोग नहीं जा सके,उन्हें भी संगम का पवित्र गंगाजल मिले वो भी इस पुण्य प्रदाय यज्ञ के सहभागी बनें इस सोच के साथ हमने उत्तर मध्य विधानसभा के सभी 20 वार्डों में घर घर गंगाजल अभियान चलाया है और लोगों के द्वारा तक पवित्र गंगाजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि विधानसभा के विभिन्न जल स्त्रोतों में प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाया हुआ पवित्र गंगाजल मिलाकर उसमें भी मां गंगा के अंश को मिलाकर पवित्र किया जाएगा।पवित्र गंगाजल के प्रसादरूपी वितरण में श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है विधानसभा के प्रमुख चौराहों और धार्मिक स्थलों पर गंगाजल टैंकर से लाकर हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से वितरण किया जा रहा है ,श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को कतारों में खड़ा करके गंगाजल वितरित किया गया. कोई बोतल में गंगाजल भरकर घर ले जाता दिखा, तो कोई अपने पूजा के पात्र में इसे सुरक्षित कर रहा था. कई श्रद्धालु अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी गंगाजल ले जाते नजर आए. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
इस दौरान पवित्र गंगाजल लेने आए कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि स्वास्थ्य के कारणों की वजह से हम महाकुंभ में मां गंगा के पवित्र संगम नहीं पहुंच पाए थे लेकिन हमारे लाड़ले विधायक डॉ अभिलाष पांडे जी ने अनूठी पहल की और भागीरथी प्रयास करते हुए प्रयागराज संगम का जल हमारे घर तक लेकर आए हैं इस पुण्य कार्य को करने के लिए मां गंगा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।
वहीं अनेक बुजुर्गों ने विधायक डॉ अभिलाष पांडे को गंगाजल घर घर तक पहुंचाने के लिए आशीर्वाद दिया क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य कारणों एवं घुटनों में समस्या के कारण वो महाकुंभ नहीं जा पाए थे लेकिन उनको पवित्र गंगाजल विधायक जी के प्रयासों से घर में ही प्राप्त हुआ।
आज कुशाभाऊ ठाकरे मंडल से यात्रा के द्वितीय चरण का प्रारंभ गोविंद बल्लभ पंत वार्ड स्थित माता मंगल चंडी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ हुआ जिसमें उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक श्री अभिलाष पांडये जी ने भागीरथी प्रयास करते हुये प्रयागराज के संगम से माँ गंगा का पवित्र जल लाकर घर घर मे वितरित किया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं पुरषों ने माँ गंगा का जल प्राप्त किया.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राहुल रजक, विधानसभा यात्रा प्रभारी शैलेन्द्र राजपूत,मंडल के यात्रा प्रभारी टीकेंद्र यादव, पार्षद वर्षा मनोज सेन, कविता रैकवार, गिरिजनन्द महाराज, मनीष शिवहरे, प्रदीप डियोडिया, सुरेंद्र पांडये, विजय यादव, सनी सोनकर, दिलीप दुबे, अखिलेश दीक्षित,राजेश ठाकुर, अजय तिवारी, आनंद तिवारी, विजय सिन्हा, श्रीराम नामदेव, दीपक यादव, अजय वैध, राज रजक, विजय चौरसिया, संजय यादव, संजय बर्मन, परख पसारी, संस्कार जैन, उपेंद्र कोष्ठा, संतोष लालवानी, मीना नामदेव, नीतू दुबे, अभिलाषा रजक, अंजू खण्डेलवाल, कविता साहू, निधि जैन, गुड्डू दुबे, शीला बाल्मीकि, सलिल डियोडिया, दीपक अग्रवाल, विकाश रैकवार, अंकित पाठक, अरुण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कुंजी जौहरी, गोविंद रजक, आयुष चौबे, भूपेंद्र यादव, राम जी सिंह, पीयूष अग्रवाल, राहुल पाल, शैलेन्द्र राजपूत, प्रदीप कोष्ठा, अभय जायसवाल, सुरेंद्र प्रजापति, कार्तिक चौरसिया, जय कुमार जैन, अंशुल अग्रवाल, राजा ताम्रकार, आकाश बहरे, संगीत रैकवार, पूजा अग्रवाल, आरती श्रीवास, पुष्पराज पांडये, जाग्रति शुक्ला, दिलीप पटेल, पवन गुप्ता, चंद्रशेखर पटेल, रितेश शर्मा, राजकुमार पटेल, राजेश केशरवानी, सोनू शिवहरे आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।