आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन

मंथन श्री में डॉ. बीना शर्मा की कृति ‘प्रभु नमन’ का विमोचन
मंथनश्री के तत्वावधान में शहीद स्मारक परिसर में डॉ. बीना शर्मा की प्रथम विचारपरक कृति ‘प्रभु नमन’ का विमोचन एवं आध्यात्मिक कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।पाथेय द्वारा प्रकाशित प्रभु नमन कृति का विमोचन करते हुए अतिथियों ने कहा कि डॉ. शर्मा ने विविध ग्रंथो के सार भाव को कृति में प्रस्तुत करते हुए मानवीय कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। कृति में द्वेत-अद्वेत, आत्मा-परमात्मा और ईश्वरीय सत्ता के मंगल विधान का ज्ञान समाहित है।
समारोह के मुख्य अतिथि हास्यकला साधक श्री के.के. नायकर थे। अध्यक्षता कविवर अभय तिवारी ने की। सारस्वत अतिथि डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. पूनम शर्मा, बृज विहारी शर्मा एवं डॉ. सलमा जमाल थीं।
राजेश पाठक प्रवीण,संतोष नेमा एवं डॉ.अरविंद शर्मा ने कृति एवं कृतिकार के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए एवं अतिथियों को सम्मानित किया ।
द्वितीय सोपान में आयोजित कवि सम्मेलन में राजेन्द्र मिश्रा, सुभाष शलभ, आचार्य विजय तिवारी किसलय, आशुतोष तिवारी, कृष्ण राजपूत, आलोक पाठक, विनाता पैगवार, डॉ.अनिल कोरी, रचना श्रीवास्तव, प्रीति नामदेव, रजनी कोठारी, कविता राय, वंदना सोनी, अर्चना द्विवेदी, रूपम वाजपेयी, कुंजीलाल चक्रवती, ज्योति प्यासी, रश्मि पाण्डेय ने अध्यात्म विषय पर काव्य रस वर्षा की। आभार यशोवर्धन पाठक ने व्यक्त किया। समारोह में डॉ. अरुण मिश्रा दीपांशु शुक्ला, जगदीश दीक्षित,ब्रजेश शर्मा दीपचंद विनोदिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।