कुसमी में भीषण सड़क हादसा

कार और बाइक की टक्कर में छह घायल
जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के छपराटोला बंजारी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो बाइक सवार और चार कार में सवार यात्री शामिल हैं। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुसमी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार (क्रमांक एमपी 53 सीए 1620) बंजारी से कुसमी की ओर जा रही थी। छपराटोला के पास तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे खड़ी स्प्लेंडर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार (क्रमांक एमपी 53 सीए 1620) बंजारी से कुसमी की ओर जा रही थी। छपराटोला के पास तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे खड़ी स्प्लेंडर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और डायल-100 व एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुसमी भेजा गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के अन्य कारणों की जांच की जा रही है।