हेमलता को मिली पीएचडी उपाधि

रीवा जबलपुर दर्पण । अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में शोधरत हेमलता दाहिया को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। हेमलता दाहिया आत्मज अच्छेलाल दाहिया को सामाजिक विज्ञान संकाय में राजनीति शास्त्र के अंतर्गत इनके शोध “मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की राजनीतिक सहभागिता का विश्लेषणात्मक अध्ययन “(रीवा जिले की सेमरिया तहसील के विशेष सन्दर्भ में) अध्ययन कर अपना शोध कार्य पूर्ण किया इस पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई । हेमलता ने प्रोफेसर डॉ. एस.पी .शुक्ला शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के कुशल निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है।
इनकी उपलब्धि पर माता-पिता सुनीता अच्छेलाल दाहिया, चाचा- चाची आशा-रामदीन सास- ससुर शकुंतला – शेषमणि दाहिया, पति आशीष दाहिया,
मामा- मामी अनीता-आलोक नारायण दाहिया,भाई -भाभी अनिल-रेणु दाहिया , प्रदीप- प्रीति दाहिया,अंशु दाहिया, सुमनलता दाहिया, कबीर,आयुष , मोहित आदर्श,रुद्रवीर, सहित मित्र डॉ.पुष्पा साकेत, डॉ.फूल कुमारी साकेत, डॉ.रजनी चौधरी,सरिता साकेत, अल्फिया खान,अनु शर्मा, के अलावा रिश्तेदारों ने हर्ष व्यक्त करते शोघ कार्य की सराहना की है और महत्वपूर्ण व प्रासंगिक तथा भावी दिशा दर्शन में उपयोगी सिद्ध होने की कामना के साथ ही अच्छे भावी जीवन की कामना की है।



