जल संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान

सतना जबलपुर दर्पण ।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आयोजित आनंद उत्सव एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ग्रामोदय से अभ्युदय पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पिथौराबाद के स्टेडियम में विविध खेल प्रतियोगिताओं एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने, गांव में शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य आवश्यक जनहित कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। आयोजन का समापन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
बालिकाएं समाज परिवर्तन की सशक्त वाहक : वर्मा
ग्राम पंचायत पिथौराबाद, पोंडी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सर्जना पिथौराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिथौराबाद के प्रधानाध्यापक कोदूलाल वर्मा ने कहा कि बालिकाएं समाज में परिवर्तन की सबसे सशक्त वाहक हैं और उनके माध्यम से जल संरक्षण का संदेश घर-घर तक पहुँचाया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि सर्जना पिथौराबाद के अध्यक्ष सुरेश दाहिया ने जल संकट को वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बताते हुए जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों की स्वच्छता, भू-जल स्तर बढ़ाने के उपाय, पारंपरिक जल संरचनाओं के संरक्षण तथा दैनिक जीवन में जल बचत जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव छकौड़ी लाल सिंह ने पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय पोंडी के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर कुशवाहा ने की। संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन पोंडी पंचायत सचिव गिरजा प्रसाद कुशवाहा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति पिथौराबाद के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, सचिव सौखीलाल कुशवाहा, बिहारी सिंह पटेल, पोड़ी विद्यालय के प्राचार्य सुंदरलाल कुशवाहा, शिक्षक उत्तम सिंह, जीतू तिवारी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



