रीवा दर्पण
यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन एवं विकलांग महाविद्यालय में नवयुवक मंडल सेवा समित ने जलपान का किया प्रबंध

रीवा जबलपुर दर्पण । जिले में यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन एवं विकलांग महाविद्यालय में नवयुवक मंडल सेवा समित के कार्यकर्ताओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जलपान की व्यवस्था की गई नवयुवक मंडल सेवा समित समाज सेवी संगठन द्वारा रीवा जिले में अनेकों प्रकार सराहनीय कार्य किया। जिसके कारण रीवा संभाग का सबसे चर्चित संस्था बना हुआ है, कार्यक्रम के दौरान विकी सिंह, कान्हा पांडे, नमन, अमन, अभि,s अंकुश, सत्यम, राजा के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया।



