जबलपुर दर्पण

गणतंत्र दिवस पर ममत्व संगीत की देशभक्ति सांगीतिक संध्या संपन्न

जबलपुर दर्पण । वंदे मातरम मां तुझे सलाम…, ऐ मेरे वतन के लोगों…, मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन…, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया…., मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू…ऐसे ही देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति से 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ममत्व संगीत के तत्वावधान में आयोजित देशभक्ति पूर्ण सांगीतिक संध्या सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह कार्यक्रम सायं 6 बजे से दत्त मंदिर अनुसुइया हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, समाजजन, नागरिकगण एवं गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य गणतंत्र दिवस की भावना को संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना तथा राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना रहा। सांगीतिक संध्या में देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। “वंदे मातरम्”, “जन गण मन” सहित अनेक देशप्रेम से ओत-प्रोत रचनाओं पर श्रोताओं ने तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का सशक्त साधन है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन युवाओं और समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ममत्व संगीत के अध्यक्ष दीपक पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था निरंतर संगीत, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों के माध्यम से समाज में रचनात्मक चेतना का प्रसार कर रही है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, कलाकारों, सहयोगियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
देशभक्ति के सुरों और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ संपन्न यह सांगीतिक संध्या उपस्थित जनसमूह के लिए स्मरणीय रही। कार्यक्रम में कला साधक मंजुलता चतुर्वेदी, नूपुर स्थापक, यामिनी शुक्ला, डॉ आज्ञा मिश्रा, तृप्ति मिश्रा, रजनी राजपूत, पूर्णिमा अग्रवाल, आर्जव जैन, दिव्यांग बहन रेखा धाकड़, नेत्रहीन सूरज रजक, अनुकंपा नायक, मोहनलाल चौरसिया, किशोर तम्हाने, कौशिक सेन गुप्ता, विजय केशरवानी, संजय प्यासी, पी डी दीक्षित, डॉ अनिल वाजपेई, प्रभात नवाथे, शेखर टिलवानी, विजय बैन, लीलाधर नायक, अभय नायक, आर के कांबले, विजय जाटव, संतोष वर्मा, अर्जुन सिंह सोमवंशी एवं दीपक पचौरी ने गीत गायन किया। कार्यक्रम में अतिथियों में डॉ पवन स्थापक, डॉ सुधीर तिवारी, राजेश पाठक, के के शुक्ला, बलविंदर मान, महेश स्थापक, के के शर्मा, अमरीश मिश्रा, डॉ संध्या उपाध्याय, अनिल चम्पुरिया,उदय बेडेकर, जस्सी संधू, प्रवीण सूद, संतोष चंदेलिया, डॉ अरुण मिश्रा, देवेंद्र गोटिया
, दिवाकर शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में संगीत प्रेमियों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पा तम्हाने, राजेश पाठक एवं आभार दीपक पचौरी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88