सचिन का कैरेक्टर लोगों के दिलों के बेहद करीब

6 वर्षों के बाद सीआईडी सीरियल फिर से छोटे पर्दे पर लौटा, शहर के अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने बताया कि रोल के लिए फिटनेस पर किया विशेष फोकस
जबलपुर दर्पण। सीआईडी, एक ऐसा धारावाहिक जिसके किरदारों के नाम आज हर किसी की जुबां पर हैं, इस फेमस सीरियल ने एक लंबे अरसे तक लोगों का मनोरंजन किया। अब पब्लिक डिमांड पर 6 वर्षों बाद इसकी छोटे पर्दे पर वापसी हुई है। इसी सीरियल में सचिन का कैरेक्टर भी लोगों ने काफी पसंद किया है, जिसे निभाया है हमारे शहर के जाने-माने अभिनेता तिलहरी राजुल पार्क व्यू निवासी ऋषिकेश पांडे ने, जो कि आज से इसमें एंट्री करेंगे। ऋषिकेश कहते हैं कि ये एक ऐसा धारावाहिक है, जिसे सब फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं। अपने सचिन के किरदार को लेकर उनका कहना है कि ये लोगों के दिलों के बेहद करीब है, सीरियल में उनकी वापसी से फैन्स काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रेंडिंग शोज में सीआईडी एक बार िफर अपनी छाप छोड़ रहा है। अब सीआईडी नेटफ्लिक्स पर भी प्रसारित हो रहा है।
वेट कम करने के लिए कड़ी मेहनत
ऋषिकेश बताते हैं कि 6 वर्षों के अंतराल में उन्होंने कई फेमस धारावाहिक किए, लीड रोल भी अदा किए। इनमें पोरस, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेकाबू, तेरी मेरी डोरियां किया। शोज की डिमांड को देखते हुए उन्होंने वेट गेन कर लिया था लेकिन सचिन के कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए उन्हें फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वे रोज करीब 30 से 35 किमी चले, डाइट पर भी विशेष ध्यान दिया।