नशामुक्त समाज का नवनिर्माण करने शिवनिल नशामुक्ति केंद्र की अभिनव पहल

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। दिव्यज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा संचालित शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अभिनव पहल कर रहा है। बताया गया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस से 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस तक विशेष रूप से नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के आयोजन करवाएं गए। इस अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन, जन जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान, खेलकूद प्रतियोगिता, रंगोली और पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, गतिविधियों में स्कूली बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अभियान के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, विधायक ओमकार मरकाम सहित अन्य के द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र की ओर से बच्चूनाथ चौहान ने नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी के साथ नशे से पीड़ित लोगों से केंद्र में आकर उपचार लेने की अपील की। जानकारी में बताया गया कि नशा मुक्त हो चुके मरीज अजुद्दी प्रसाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, लेकिन असफल हो रहे हैं, उन्हें शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र से अवश्य जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र से रितु सेन, बच्चूनाथ चौहान, देवराज कछवाहा, अजय ठाकुर, संदीप बिंदिया, राकेश पटेल, नंदिनी कुलेश सहित मरीज अजुद्दी प्रसाद, मानसिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, स्कूली स्टाफ, स्कूल के छात्र, सामाजिक न्याय विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि संस्थान द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाकर समाज में नशे के दुष्परिणामों को समझाने और नशा मुक्ति के प्रति लोगों को प्रेरित करने की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास कर रहा है।