रधानमंत्री मोदी का आज राजस्थान और गुजरात दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड लॉन्च करेंगे; यह नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और प्रभावी होगा. इसके अलावा सीकर से ही वह पीएम-किसान सम्मान निधि के 8.5 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 17000 करोड़ रुपये की 14वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ करेंगे. राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार होगा; प्रधानमंत्री 5 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे और 7 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे.
इसके अलावा पीएम गुजरात के राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे. देश भर में हवाई यातायात सुविधा में सुधार के प्रति प्रधानमंत्री के विजन का लाभ राजकोट को नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास से मिलेगा. ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को कुल 2500 एकड़ से अधिक भूमि क्षेत्र पर 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. नए हवाई अड्डे में आधुनिक तकनीक और स्थाई सुविधाओं का मिश्रण है. टर्मिनल भवन गृह (जीआरआईएचए)-4 (एकीकृत आवास मूल्यांकन के लिए ग्रीन रेटिंग) के अनुरूप है और नया टर्मिनल भवन (एनआईटीबी) दो आवरण वाली छत प्रणाली वाला होगा.



