अवमानना मामले में डीजीपी उपस्थित होकर जवाब दें-हाईकोर्ट

जबलपुर दर्पण । मप्र हाईकोर्ट द्वारा पुलिस विभाग को पूर्व में दिए गये आदेश का पालन नहीं करने के मामले में हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई। याचिका पर सुनवाई करते हुए, जस्टिस डीडी बंसल की एकलपीठ ने डीजीपी को तलब कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने के आदेश जारी किए हैं।
अवमानना याचिका भोपाल निवासी उप निरीक्षक (एम) श्रीमती लाजवार की ओर से दायर की गई। सुनवाई के दौरान आवेदिका की ओर से अधिवक्ता अतुल कुमार राय ने न्यायालय को बताया कि एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए गए थे, किन्तु पालन नहीं किये जाने पर अवमानना याचिका दायर की गई, उसमे भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।न्यायालय से उचित राहत दिए जाने की प्रार्तना की गई थी।



