पर्यावरण को बचाने रौपे सैकड़ों फलदार व छावदार पौधे

जबलपुर दर्पण । प्रकृति व पर्यावरण को बचाना और उनका संरक्षण करना नितांत आवश्यक है, इसी का संदेश देते हुए आशियाना संस्कार समिति ने सोमवार को ग्राम पंचायत रमखिरिया, ब्लॉक शहपुरा में वृहद पौधारोपण किया गया। इस मौके पर पुष्पलता पटेल ने बताया कि पौधारोपण का प्रमुख उद्देश्य समाज में पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए जनजागृति लाना है। इसी के तहत निरंतर आशियाना संस्कार समिति देश व समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आकर काम कर रही है। ग्राम पंचायत रमखिरिया में करीब 500 फलदार और छावदार पौधो का रोपण किया गया और ग्रामवासियों को उनकी देखरेख व उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प दिलवाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों के साथ समाजसेवी ऋचा सेनगुप्ता, रवि, सौरव नामदेव, सौरव दुबे आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।



