खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग का हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण । भारत सरकार के खेल एवं आयुष मंत्रालय के निर्देशन में योगासन भारत द्वारा खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग के आयोजन का दायित्व जबलपुर को सौंपा गया। तत्संबंध में मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोशिएशन के द्वारा हितकारिणी महिला महाविद्यालय एवं हितकारिणी नर्सिंग कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोशिएशन के महासचिव दिग्विजय सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकुल खंपरिया, विशिष्ट अतिथि हर्ष जैन, जयेश राठौर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डीडी शर्मा, राकेश नेमा, प्राचार्य डॉ नीलेश पांडे एवम डॉ सपना दास की उपस्थिति रही ।
अपने अतिथिय उद्बोधन में दिग्विजय सिंह ने कहा प्रतिस्पर्धा के रूप में योग को शामिल करने से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी आयु वर्ग के लोगों का योग से जुड़ाव हुआ है। वहीं समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटनी किशोर न्यायालय की सदस्य रंजिता नरेलिया, डॉ प्रशांत मिश्रा, अशोक तोमर एवम राज सोनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोशिएशन के महासचिव दिनेश सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 12 से 18 वर्ष एवम 18 से 55 वर्ष के खिलाड़ी ने आर्टिस्टिक सिंगल एवम ट्रेडिशनल खेलो में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से आए लगभग 180 प्रतिभागी एथलीटों ने भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे ।
ट्रेडिशनल –
12 से 18 वर्ष
दीपा लोधी गोल्ड ,मैथिली सिल्वर ,अविका तृतीय स्थान अर्जित किया वहीं 18 से55वर्ष में अंकिता प्रजापति प्रथम,ऋतु द्वितीय और प्राची तृतीय स्थान पर रहीं ।
वहीं आर्टिस्टिक सिंगल में 12से18वर्ष में श्रेया प्रथम मैथिली द्वितीय एवम दीपा तृतीय स्थान पर रहीं
वहीं 18 से 55वर्ष में अंकिता प्रजापति प्रथम,प्राची द्वितीय एवम ऋतु तृतीय स्थान पर रहीं l
कार्यक्रम में एम पी वाय एस ए के सचिन तिवारी, जय किशन, महेंद्र पॉल, रुक्मणि राव, डा रचना जैन, शिवम गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा एवम सभी जजों की उपस्थिति रही ।



