थाना मझौली के ग्राम खबरा में चोरी का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण। मझौली प्रतिनिधि। थाना मझौली पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मझौली में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और चोरी की घटनाओं को सुलझाया जा रहा है।मामला ग्राम खबरा निवासी बबलू पटेल पिता कमल पटेल की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था। उनकी शिकायत पर थाना मझौली में अपराध क्रमांक 432/25 धारा 331, 405 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आदित्य रैकवार पिता गोविंद रैकवार (19 वर्ष), निवासी ग्राम खबरा तथा रवि रैकवार (36 वर्ष), निवासी ग्राम खबरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सामान बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं—जटायु पाउडर 15 किलो, कीमत ₹5,250
धान में डालने का एंटीना पाउडर 500 ग्राम, कीमत ₹700
19:19 पाउडर 3 किलो, कीमत ₹400
श्रीराम कंपनी के 3 बाल्टी पाउडर, कीमत ₹6,000
दो बोरी यूरिया, कीमत ₹600
मसूरक, कीमत ₹12,950
कुल चोरी गया माल दिनांक 6/9/25 को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जे.पी. द्विवेदी के निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद रजक, आरक्षक सुनील कौशल एवं अमित शुक्ला की मुख्य भूमिका रही। वहीं आरक्षक अमित पांडे, शुभम मिश्रा, संतोष सत्य एवं हेमंत ने अनुसंधान कार्य में सहयोग दिया।



