घटिया स्तर के बन रहे शौचालय

गांव के दर्जनों शौचालयों के निर्माण कार्य आज भी अधूरे।

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भपसा मैं भ्रष्टाचार करने का सिलसिला नहीं थम रहा है,जिसमें जनपद पंचायत अमरपुर के आला अधिकारी पंचायत कर्मियों के भरपूर सहयोग कर भ्रष्टाचार का खुला खेल करवा जा रहा है।ग्राम के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक बिना किसी डर के लाखों रुपए का घोटाला कर रहे हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत भपसा में सामने आया है ,जहां सरपंच ,सचिव एवं रोजगार सहायक सहित अन्य लोगों की मिलीभगत से स्वच्छता अभियान के तहत निर्मित किए गए शौचालयों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया, जबकि शौचालय निर्माण अधूरा है। प्रशासन को गुमराह करते हुए शौचालय निर्माण को पूरा बताकर ठेकेदार द्वारा राशियों का आहरण मनमानी पूर्वक कर लिया गया है। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत भपसा में लगभग 100 से भी अधिक शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं, ग्राम के लोगों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही रोजगार सहायक सरवन कुमार प्रजापति के द्वारा कुछ शौचालयों को ठेके पर लिया गया था।
- हितग्राहियों को मजदूरी तक का नहीं दिया भुगतान।
बताया गया कि वर्तमान में एक भी शौचालय ऐसा नहीं है जो कि पूरा किया गया हो, सारे शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं ।किसी के गड्ढे नहीं हुए हैं ,किसी पर सीट बैठी हुई नहीं है ,किसी की दीवार गिरी हुई है, इस प्रकार से कई शौचालय उपयोग करने की स्थिति में नहीं है, जबकि सरपंच सचिव के द्वारा सारे शौचालयों का भुगतान ₹12000 की दर से कर दिया गया है।कुछ शौचालय में हितग्राही स्वयं ईट लगाई है, जिनका भुगतान भी उन्हें नहीं किया गया है ,कुछ हितग्राहियों के द्वारा मजदूरी का काम भी किया गया है ,उन्हें भी मजदूरी का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है ,लोगों का कहना है ,कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द हमारी समस्या का निराकरण करें। पंचायत द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से साबित होता है कि शौचालय निर्माण कार्य के दौरान किस तरह का भ्रष्टाचार किया गया , स्थानीय ग्रामीणों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।



