जबलपुर दर्पण

सिंहौर तहसील के किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । सिहोरा मुख्यालय के अंतर्गत तहसील के किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे के दौरान भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश महाकौशल प्रांत के द्वारा किसनो को शासन के वादे अनुसार धान गेहूं की खरीदी एम एस पी को बढ़ाकर क्रमशः ₹3100 एवं 2700 रुपए की राशि दी जाने। गेहूं खरीदी गिरदावली रजिस्ट्रेशन स्लॉट बुक खरीदी और भुगतान समय पर किया जाना तहसील सिहोरा के अंतर्गत मजगामा एवं गोसलपुर क्षेत्र में फायर विकेट डबल लाख की व्यवस्था कर समय रहते तत्कालीन व्यवस्था की जावे मजगामा क्षेत्र के ग्रामीण छात्राओं को ध्यान में रखते हुए मझगांव में शासकीय महाविद्यालय खोला जावे एवं किशन गौ पालको को पोषण आहार अनुसार गाय के अनुसार प्रति गाय के हिसाब से अनुदान देना। प्रत्येक गौ के पोषण आहार अनुदान सहित प्राकृतिक खेती में रुचि बढ़ाने वहीं गौ पालकों को द्वारा आवारा होने से पशुओं में प्रतिबंध लगाना रोड एवं पशुधन के हानि और पशु दुर्घटना में कमी पर सुधार लाना। खेतों में लगी हुई फसलों की पराली ,नरवाई जलाने के संबंध में शासन द्वारा उचित संसाधनों को लाना। कृषि कॉलेज में आधुनिक द्वारा पराली, नरवाई को नष्ट करने की खोज हेतु प्रयास। इसके बाद विकासखंड स्तर पर किसानों को प्रतिक्षण देखकर नरवाई से छुटकारा दिया जाए। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया लैंड लुकिंग एक्ट वापस लिया जाना चाहिए । वहीं जो भूमि अधिग्रहण कानून आए हैं उसमें किसान की सहमति के बिना भूमि अधिग्रहण न हो इन विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ खाद की समस्या नहर में पानी की समस्या एवं विद्युत सप्लाई वितरण की समस्या को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश महाकौशल प्रांत जबलपुर रामदास पटेल , जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, तहसील उपाध्यक्ष बृजेंद्र पटेल, आशीष पटेल, जयकुमार पांडे, सदन सोनी रजनीकांत पटेल सरपंच ,अटल जी पटेल जिला मेंबर सदस्य, सतीश झारिया ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्गेश पटेल, मेवालालजी मंत्री ,जयराम पटेल सह मंत्री ,राकेश पटेल, महेश पटेल, सबनु सिंह ठाकुर तहसील मंत्री कुंडम की उपस्थिति में किसानों ने सिहोरा एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88