शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी में 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का समापन

जबलपुर दर्पण । शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी में 12 सितंबर 2025 को Unixt एवं उन्नति फाउंडेशन के माध्यम से संचालित 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण एवं ओरियंटेशन कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हुआ।
यह प्रशिक्षण कक्षा 26 जुलाई से 30 अगस्त तक संचालित की गई थी, जिसमें वाणिज्य एवं कला संकाय की तृतीय वर्ष की 30 छात्राओं ने पंजीयन कराया था। समापन अवसर पर संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. अरुण शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा बाजपेई ने की।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. बिंदु शर्मा ने किया। प्रशिक्षण का दायित्व उन्नति फाउंडेशन की प्रशिक्षिका अतिया फातिमा ने संभाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. जरीना जॉन चौधरी, डॉ. वीणा श्रीवास्तव, डॉ. दीपेंद्र यादव, जनभागीदारी शिक्षक कु. पूजा सेन, डॉ. नीलिमा राय, डॉ. अंकिता पांडे, डॉ. सपना श्रीवास्तव एवं श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।



