अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत अन्य घायल:सिग्रामपुर चौकी

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिंग्रामपुर दमोह। दमोह जिले के जबेरा विधान सभा क्षेत्र के सिंग्रामपुर देशी शराब दुकान के पास बीती देर रात्र मैं अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवारों में से एक नारायण सेन उम्र 55 वर्ष निवासी कौड़ा की उपचार के दौरान जबलपुर मेडिकल में मौत हो गई है। वही दूसरे बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। सिग्रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया की बीती शुक्रवार की देर रात्र बाइक से नारायण सेन उम्र 55 वर्ष सिग्रामपुर से कौड़ा गांव अपने घर जाते वक्त सिग्रामपुर देशी शराब दुकान के पास अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी इस सड़क हादसे में बाइक चालक नारायण उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई है। वही बाइक सवार साथी गंभीर रूप घायल होने पर जबलपुर मेडिकल में उपचार चल रहा है जिसकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।



