नियमित कार्य एवं नियमित वेतन दिए जाने की मांग।
नरसिंहपुर. विगत दिवस स्वच्छताग्राही एवं संकुल सहजकर्ता के कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर नियमित कार्य एवं नियमित वेतन देने की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि समस्त संकुल सहजकर्ता एवं स्वच्छताग्राही लगभग पाँच वर्षों से गांव गांव घूमकर स्वच्छता की अलख जला रहे हैं एवं स्वच्छता के लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं।कर्मचारियों ने बताया कि हमारे द्वारा पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य कर रहे हैं लेकिन माह अक्टूबर 2019 से हम लोगों को किसी भी प्रकार का मानदेय नही दिया गया जिसके कारण हमारे परिवार के भरण पोषण की समस्या आ रही है।जबकि पूर्व में जिला पंचायत अधिकारी माननीय द्वारा अस्वाशन दिया गया था कि शीघ्र अतिशीघ्र सभी लागों को पूर्ण वेतन,मानदेय एवं नियमित किया जाएगा।लेकिन आज तक उक्त अस्वाशन पर अमल नही किया गया।जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास में कई पद आज भी खाली पड़े हैं।विगत चार माह से किसी भी प्रकार का मानदेय न दिए जाने से अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।समस्त लोगों ने ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान एवं नियमितीकरण के निर्देशों पर विचार कर निर्देशित करें।ज्ञापन में स्वच्छताग्राही एवं संकुल सहजकर्ता के अनेकों कर्मचारी उपस्थित रहे।