गुढ में फिर हुआ आंदोलन
कंम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन
रीवा. जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन विश्व के सबसे बडे सोलर प्लान्ट के निर्माण के लिए कई बाहरी बड़ी कंम्पनियों द्वारा ठेका लेकर कार्य कराने के लिए उतर कर हजारो हजार युवाओं को नौकरियां दे रखी है। और सालो साल काम कराने के बाद भी सेलरी न देने की वजह से कर्मचारी व उनके परिवार भूखो मरने की स्थिति मे पहुच जाते है। और आन्दोलन का रुप धारण कर सडक पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाते है। बताया गया कि आज दिनांक 17/2/020 को एल एन टी कंम्पनी के गेट मे सभी कर्मी एक जुट होकर ताला बंन्दी कर, हम अपना अधिकार मागते, न किसी से भीख मागते का नारा लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिये। बताया गया कि एल एन टी सोलर प्लांट बदबार में कई महीनों से पेमेंट न मिलने के कारण कर्मचारियों ने मेन गेट में तालाबंदी कर दिये ! जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों द्वारा आन्दोलन किए जाने के बाद कंम्पनी के अधिकारी एवं भारी तादात मे गुढ़, गोविंन्दगढ़, रायपुर कर्चु० एवं सगरा थाना की पुलिस एवं गुढ़ तहसील का पूरा राजस्व अमला भी मौजूद रहा। वही धरना प्रदर्शन कारी कर्मचारियों ने कहां की हम सभी की सेलरी दे दी जाय या दिलाई जाय। कर्मचारियो की मांग पर कंम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा स्थल मे पहुंच कर अश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंन्दर सभी का पेमेन्ट कर दिया जायेगा उस अश्वासन पर कर्मचारियो द्वारा धरना प्रदर्शन का समापन किया गया। वही कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर पेमेन्ट नही किया गया तो पुनः समस्त कर्मी इससे ज्यादा उग्र रुप धारण कर आंन्दोलन के लिए बाध्य होगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंम्पनी की होगी।