मिजान इलेवन बनी विजेता

जबलपुर दर्पण। गोल्डन क्रिक्रेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट मे 32 टीमों ने भाग लिया। एक से बढ़कर एक टीमों के द्वारा शानदार मैच खेले गए। अंत में फाईनल मैच मेट्रो प्राईम एव मिज़ान इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच के मौके पर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक श्री अभिलाष पांडे मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा कि हम खेल को प्रोत्साहित करेंगे आगामी समय मे हम रणजी ट्रॉफी जबलपुर मे जरूर आयोजित करवायेंगे। अगर किसी को खिलाडी को कोई समस्या रहे तो मुझसे आकर मिले मे उसकी समस्या कि निराकरण करूँगा। जमा खान,पराग दीवान , मुईन खान, सामिक खान आदि अतिथि भी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीम मीजान इलेवन को ट्रॉफी भेट कि और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि। आयोजनकर्ता ईमरान खान, मेराज अली,फैजान खान, सद्दाम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया और टूर्नामेंट मे शामिल हुई सभी टीमों को आयोजन सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।



