कूम्ही यूनियन बैंक ने अपने परिसर में 40 वाॅ वर्षगांठ मनाया

जबलपुर दर्पण । सिहोरा तहसील के कुम्ही सतधारा में स्थापित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कूम्ही ने 9 मई 2023 को 40 वाॅ वर्षगांठ स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर खाता धारक गजेंद्र दीक्षित एवं बिहारी पटेल बैंक के कार्यकलाप सुव्यवस्थित संचालित होने की सराहना करते हुए यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक बीएल प्रजापति सहित सभी कर्मचारियों को बधाई का पात्र बताया। कूम्ही शाखा यूनियन बैंक मै पिछले 40 वर्षों से अबतक सैकड़ों गांव के बीच 30 हजार खाताधारकों को जोड़ने का कार्य किया है। वहीं करीब पांच सौ किसान कार्ड और 50 से 60 लाख का प्रतिदिन लेनदेन होता है। स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक परिसर मालिक सुजीत मिश्रा, अतुल पांडे, मनीष व्यवहार, कैलाश पांडे, मिथलेश पटेल, गोविंद पटेल, हिमांशु पांडे, संजय सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, सचिन खम्परिया, नीतू राय, पंकज चक्रवर्ती सहित करीब दर्जनों खाताधारक स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।