जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

11 से सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन

राम जानकी बड़े मंदिर सरौली मझगवां क्षेत्र में
मनीष श्रीवास जबलपुर/सिहोरा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरौली मझगवां में 11फरवरी दिन गुरुवार से सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । इस यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर 12 बजे से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा । वहीँ आगें के कार्यक्रम को लेकर मन्दिर के पुजारी धनुष धारी तिवारी ने मीडिया को बताया कि नगर व ग्रामीण इलाकों में सुख शान्ति को लेकर इस प्रकार के धार्मिक स्थलों पर यज्ञ के साथ परिक्रमा करने से ईश्वर सभी धर्म प्रेमियों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं । इस यज्ञ के दौरान भगवान की कथा वाचन का भी कार्य आचार्य कान्हा सरकार के मार्गदर्शन में किया जायेगा । नगर सहित सभी क्षेत्र वासियों से इस धर्म यज्ञ में पूर्ण लाभ लेने की बात कही हैं ।
निवेदक – धनुष धारी तिवारी मंदिर पुजारी व समस्त ग्राम वासी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88