झमटुली में देशी चीयर गर्ल चौको छाको पर इनामों की बौछार

बमीठा। झमटुली में स्व कु विक्रम सिंह, स्व विजय, स्व संतोष पटेल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल देशी चीयर गर्ल के ठुमको के साथ चौको छाको को देखने क्षेत्र भर से जन सैलाब उमड़ाफाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिजावर विधायक बबलू राजेश शुक्ला रहे इस मौके पर बबलू शुक्ला ने झमटुली वासियो को अगले साल तक स्टेडियम निर्माण शुरू करने की घोषणा की विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की फाइनल मैच बिजावर छतरपुर के बीच खेला गया बिजावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जबाब छतरपुर की टीम 224 रन ही बना पाई बिजावर ने छतरपुर को 91 रनों से हराकर फाइनल जीता
प्रिंस राजा ने शानदार बल्लेबाजी करते ह 125 रन बनाए, सब्बीर खान 76 और रमीज खान ने 64 रनों के योगदान से टीम का स्कोर 3 विकेट पर 315 रनों तक पहुचाया छतरपुर की ओर से अहमद 55, शाहिद 52 सोनू 30 रनों का ही योगदान दे पाए पूरी टीम 224 रनों पर ढेर हो गई बिजावर की ओर से इमरान ने 3, प्रिंस राजा ने 2 विकेट लिए प्रिंस राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 15 हजार की राशि दी गई देवेन्द्र पांडे , माणिक पटेल, मनीष असाटी ने कमेंट्री की स्कोरर महेश पटेल एवं संचालन रज्जन पांडे ने किया सरपंच प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह पूर्व सरपंच मोहन पटेल सहित ग्राम वासियो ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजन किया।



