ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी

जबलपुर दर्पण। थाना माढोताल के समीप आकाश विहार कॉलोनी चुंगी नाका आईटीआई क्षेत्र में सुनंदा ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान में अज्ञात तत्वों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में सोने चांदी के आभूषण के साथ गिरवी रखे हुए सामान को लेकर चोर चंपत हो गए। आकाश विहार व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी जो कि सुनंदा ज्वेलर्स की संचालक हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन के अनुसार 9:30 बजे में दुकान बंद कर कर अपने घर चला गया मोहल्ले वालों एवं राहगीरों ने मुझे फोन पर सूचित कर यह जानकारी दी कि आपकी दुकान की शटर खुली हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा की चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर तुरंत सह परिवार में अपनी दुकान पहुंच और पुलिस थाने में जाकर सूचना दी और अपनी दुकान का निरीक्षण किया और मैं अपनी दुकान से सामान गायब चोरी होना पाया पुलिस प्रशासन ने तत्काल फोर्स भेजी और फोरेंसिक जांच टीम को लेकर मेरी दुकान में उपस्थित हुए। इसके उपरांत सीएसपी महोदय भी आए और उन्होंने उचित आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।



