भैंस को लेकर सगे भाइयों में विवाद होने पर की मारपीट:मामला दर्ज,आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। सिहोरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार में विनय कोल उम्र 19 वर्ष निवासी इमलहापुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लीला बाई के घर के बाजू मे बैठा था तभी बड़ा भाई निखिल कोल एंव छोटा भाई मोहित कोल आये बोले कि मेरे घर के पास दिखाई नहीं देना,उसने कहा कि मेरी 2 भैंस वापस कर दो,मैं नहीं आऊंगा इसी बात पर दोनों गाली गलौज करने लगे,उसने गालिया देने से मना किया तो मोहित कोल ने हाथ मुक्कों मारपीट की एवं निखिल ने दांत से गले में काट दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनो ने जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।



