नर्मदा जयंती में लगने वालें मेले के आयोजन की चर्चा पर बबाल:जमकर भाजी लाठिया,घायलों को किया जबलपुर रिफर

जबलपुर दर्पण/बेलखेड़ा। जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में नर्मदा जयंती के अवसर पर लगने वाले मेले के आयोजन की चर्चा पर बबाल का मामला सामने आ रहा है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार विवेक दीक्षित उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बरपटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पंडिताई करता है दिनांक 18-12-22 वह एवं सुरेन्द्र विश्वकर्मा और गांव के लोगों के साथ नर्मदा जयंती के अवसर पर लगने वाले मेला के संबंध में चर्चा करने गांव के आश्रम परिसर में बैठा था तभी गांव का गुड्डा मल्लाह लाठी लेकर आया और बिना वजह सुरेन्द्र विश्वकर्मा को लाठी से हमला कर सिर एवं दाहिने हाथ में चोट पहुचा दी उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो गुड्डा मल्लाह ने लाठी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी अन्य लोगों को अपनी ओर आता देख गुड्डा मल्लाह गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। उसे एवं सुरेन्द्र को उपचार के लिए बेलखेड़ा अस्पताल लेकर आये थे जहां सुरेन्द्र विश्वकर्मा के परिवार वाले सुरेन्द्र को इलाज के लिए जबलपुर लेकर गये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



