दिव्य मुस्कान महिला क्लब द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

शहडोल। कमिश्नर शहडोल कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया दिव्य मुस्कान महिला क्लब द्वारा कमिश्नर राजीव शर्मा की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें अनेक प्रकार के फलदार वृक्ष एवं फूल वाले पौधे लगाए गए वृक्षारोपण के पश्चात कमिश्नर सभागार में कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा कुपोषण के विषय पर चर्चा हुई क्लब की अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया संरक्षक मंडल निभा गुप्ता निति सिंघल छाया गुप्ता ने भी आगे के कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल से चर्चा की मंजू गुप्ता ने निभा गुप्ता और पूनम जैन का विशेष आभार किया वृक्षारोपण में उपस्थित बहनों मैं मंजू गुप्ता अध्यक्ष निभा गुप्ता नीति सिंघल छाया गुप्ता पूनम जैन मृदुला शुक्ला प्रेमलता जयसवाल विनीता पिपरसानिया माया सोनी आरती पिपरसानिया ने भी पौधा लगाकर अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बीके पांडे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जयसवाल एवं अजय जायसवाल तथा कमलजीत सिंह सलूजा ने भी वृक्षारोपण कियाl



