सडक़ हादसे में स्कूटी सवार गंभीर, रीवा रेफर

सीधी जबलपुर दर्पण । रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत ग्राम पटना में आज सुबह करीब 11 बजे हुए सडक़ हादसे में एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघवार पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन ने स्कूटी सवार को सामने से तेज टक्कर मारी। टक्कर लगते ही स्कूटी उछलकर दूर जा गिरी। हादसा होते ही चार पहिया वाहन चालक मौके पर से भाग खड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी प्रेमनाथ दुबे ने बताया कि उस दौरान मैं सडक़ किनारे से बघवार की ओर जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी और चालक फरार हो गया। हम लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
इनका कहना है।
हादसे की सूचना मिलते ही घायल को इलाज के लिए रीवा अस्पताल भेजा गया है। घायल की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। अज्ञात आरोपी वाहन चालक के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन।



