जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सोशल डिस्टेंस एवं वैक्सीनेशन हेतु जनपद स्तर पर सीईओ पाठक सक्रिय

पाटन दर्पण। जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों मैं कोरोना नियंत्रण हेतु जमीनी भूमिका निभा रहे सीईओ अश्विनी पाठक I
आज जनपद पंचायत पाटन की सभी ग्राम पंचायतें तहसील के अधिकारियों एवं संस्थाओं के सहयोग से लगभग कोरोना मुक्त हो गई हैं परंतु लॉकडाउन खुलने के पश्चात प्रशासन की जवाबदारी एवं जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन एवं सोशल डिस्टेंस की जागरूकता हेतु सीईओ अश्विनी पाठक ग्राम पंचायतों का सतत निरीक्षण कर ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्राम प्रधान, सचिव, सहायक सचिव, एएनएम आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर रहे हैं इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत बिलखरवा का दौरा किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण एवं ग्राम पंचायत बिलखरवा में लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया गया
सीईओ अश्विनी पाठक के दौरे का रिजल्ट अब ग्राम पंचायतों में दिखने लगा है ग्राम पंचायतों में तेजी से वैक्सीन हेतु लोग आगे आ रहे हैं I साथ ही सीईओ श्री पाठक ने बताया कि जनपद पंचायत पाटन में ग्राम पंचायत पौड़ी छपरी ऐसी ग्राम पंचायत है जिसमें आज दिनांक तक वोटर लिस्ट के अनुसार 18 वर्ष से अधिक के 283 लोगों में से 255 लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं शेष 28 लोग ऐसे हैं जो हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं या फिर उनमें गर्भवती महिलाएं शामिल हैं ऐसा कहा जा सकता है कि ग्राम पंचायत पौड़ी छपरी में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है जनपद सीईओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनपद के साथ विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं स्वयं सेवकों ने भी अपनी भूमिका को सुनिश्चित किया है जिसमें संस्था नम्रता पुनर्वास, आजाद सेना, शिवराज सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर एवं नितिन विश्वकर्मा के साथ अनेकों युवा साथी भी सक्रिय रहे तथा नूपुर खरे के दिशा निर्देशन में ग्राम पंचायतों में जन अभियान परिषद के स्वयंसेवक भी जमीनी भूमिका अदा कर रहे हैं।



