बजाग मुख्यालय में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, मीडिया कर्मी को धमकाया

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग मुख्यालय में भाजपा नेता की गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है,जहां कवरेज के दौरान सरेआम एक कथित भाजपा नेता द्वारा मीडिया कर्मी को धमकाया गया। अब जब मामला सामने आने के बाद जिला मुख्यालय के मीडिया कर्मियों में भी रोष व्याप्त है, मामले को लेकर एसपी से शिकायत कर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। बताया गया कि तहसील मुख्यालय बजाग में इन दिनों राजनेता गुंडागर्दी कर रहे हैं, साथ ही जिले के ग्रामीण अंचलों में भी आए दिन रसूखदारों सहित स्थानीय स्तर के नेताओं द्वारा पत्रकारों को बीच सड़कों में गाली गलोज किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बजाग मुख्यालय में भाजपा नेता द्वारा पत्रकार को धमकाने और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आने के बाद जिला मुख्यालय के पत्रकारों रोष व्याप्त है, मामले को लेकर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल को सौंपते हुए दबंग नेता पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।शिकायत के मुताबिक पत्रकार अमित साहू ने गत दिनों ग्राम पंचायत में हुई अनियमितता पर एक खबर प्रकाशित की थी। मामले को लेकर पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा महामंत्री प्रमोद साहू निवासी बजाग ने पत्रकार को सरेआम गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई है। कथित भाजपा नेता पर अवैध कार्यों में लिप्त होने के आरोप भी लग रहे हैं,राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से कार्यवाही नहीं हो रही। जिले के पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
