कृषि क्षेत्र की गतिविधियों को सुधारने किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूरों के दैनिक जीवन के पालन पोषण पर प्रशासन विशेष कार्य तो कर रही है। परंतु अन्नदाना उपजाने वाले और मानव समाज की भूख मिटाने वाले किसानों के कृषि गतिविधियों पर नजर अंदाज कर शासन-प्रशासन के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिससे भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत जिला इकाई जबलपुर के प्रमुख किसानों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के सामने ज्ञापन सौंपकर परेशानियों को व्यक्त किया , और बताया कि पिछले कुछ खरीदी केंद्रों का सत्यापन नहीं होने से उड़द, मूंग, की खरीदी कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है। वही धान रोपाई बुवाई में नहर विभाग के द्वारा नहर में पानी नहीं छोड़ना । 10 घंटे किसानों को बिजली नहीं मिलना । कृषि पंप विद्युत योजना शुरू नहीं करना । सरकारी समितियों में पर्याप्त खाद बीज गुणवत्ता के साथ किसानों को नहीं मिलना । कृषि खाद्य बीज दुकानों में जिला प्रशासन अधिकारियों के द्वारा खाद बीज दुकानों में जांच नहीं कराई जाने, और किसानों के राजस्व प्रकरण शीघ्र नहीं निपटाए जाने जैसी परेशानियों से भारतीय किसान संघ की एक टीम ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को अवगत कराया । ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष मोहन तिवारी , भारतीय किसान संघ तहसील सिहोरा अध्यक्ष सुरेश पटेल , पाटन तहसील भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मृदुल पचौरी , भारतीय किसान संघ सहपुरा के अध्यक्ष धनंजय पटेल , भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री आलोक पटेल, सहित अन्य किसान ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे।



