बिलगढ़ा बांध में गिरे बछड़े को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा तहसील में बिलगांव जलाशय माध्यम परियोजना अंतर्गत बांध का निर्माण कार्य लाखों रुपए खर्च करके कराया गया है। गौरतलब है कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बांध में ग्रिल नहीं लगाई गई, जिससे बांध से आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है, आसपास के मवेशी आए दिन गिर कर घायल हो रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया जहां सुबह ढोंढ़ा के एक ग्रामीण लोकमन साहू का एक बछड़ा बांध के किनारे जाते ही फिसलकर बांध में गिर गया। जानकारी के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बांध से सुरक्षित जीवन और मौत के बीच जूझ रहे बछड़े को बाहर निकाला।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन से कई बार बांध के वेस्ट वेयर के दोनों ओर ग्रिल लगाने की मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय ग्रामीण बिहारी लाल साहू ने बताया कि इससे पूर्व यहां लगभग 5 बार इसी तरह से मवैशी बांध के पानी में गिर चुके हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने समय रहते कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बांध में जलसंसाधन विभाग के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है,उनका यहां कोई अता-पता नहीं रहता है, बांध में कोई कर्मचारी नहीं रहते, शासन-प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन इस ओर जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं जा रहा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बांध के दोनों तरफ ग्रिल लगवाने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हो सके।



