गली-गली में बिछ रही जुए की विसात

कठनी दर्पण। रीठी थाना अंतर्गत कुछ दिनों से क्षेत्र की गलियों में जुआफड़ संचालित होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। जानकारी के मुताबिक रीठी कस्बा क्षेत्र के आसपास जुआफड़ खेलने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डांग रोड विटनरी अस्पताल के पीछे , मैदान में व एमपी मेमोरियल स्कूल के पीछे रीठी मे कुछ लोग ताशपत्तो पर हरजीत का दांव लगा रहे थे, सूचना पर तत्काल रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी हमराह पुलिस स्टाफ को तीन टीमे बनाकर अलग- अलग मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। जिसमे तीनो टीमो द्वारा रेड कार्यवाही की गई जिसमे तीन जुआ फडो से 10 आरोपियो से कुल 4550.00 रुपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त किया गया । आरोपी की गिर . मे थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक सतीश तिवारी , सउनि . बालगोविन्द प्रजापति , नरेन्द्र सिह बघेल , प्र.आर. भोले शंकर , प्र.आर. जयचंद , लखन पटेल , ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रभाकर की सराहनीय भुमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।



