खेरमाई मंदिर कृपाल चौक में दी जा रहीं सवा लाख आहुतियां

जबलपुर। मदन महल कृपाल चौक खेरमाई मंदिर में नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ भैया जी सरकार के सानिध्य में सवा लाख आहुतियों का आयोजन किया गया है, ये आहुतियां शहर की सुख समृद्धि और रोगों के निदान तथा श्रद्धालुओं को बुरी शक्तियों से दूर रखने के लिए किया जा रहा है। खेरमाई मंदिर परिसर में 22 अगस्त से 19 सितम्बर तक पंडित सतीश दुबे द्वारा एक माह का महाअनुष्ठान व्रत भी किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन तीन बार हवन किया जा रहा है। हवन प्रतिदिन प्रात: 7 : 45, सुबह 11: 45 एवं संध्या 5: 45 पर किया जा रहा है।
पंडित सतीश दुबे ने बताया की इस एक माह के व्रत में सवा लाख आहुतियों का आयोजन किया जा रहा है, यह हवन शहरवासियों को रोगों से मुक्ति दिलाने एवं जन कल्याण के लिए किया जा रहा है। इसमें शहर से समस्त श्रद्धालु शामिल होकर हवन कर सकते हैं। हवन का समापन रविवार 19 सितम्बर को किया जाएगा। समापन अवसर पर महाआरती, महाभोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर डेलन सिंह संजू, मंझले मिश्रा, प्रहलाद साहू, सूरज सिंह ठाकुर, शेरा पाजी, नर्मदा त्रिपाठी, विशाल तिवारी संतोष कहार, जयंत सतीजा, रतन, जतन एवं महिला मंडल ने समस्त श्रद्धालुओं से हवन में आहुतियां देकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।



