आगे चल रही बाईक को पीछे से आ रही बाईक ने मारी टक्कर:घायल जबलपुर रिफर
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। पाटन थाने की नूनसर चौकी के अन्तर्गत ज्ञानचंद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी मानेगांव थाना बरगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बुआ का लड़का श्याम यादव अपनी मोटर सायकल से ग्राम सरोंद काम से जा रहा था जैसे ही ग्राम मुड़िया तिराहा से पास सुबह पहुॅचा तभी पीछे से आ रही बाईक क्र एमपी 20 एम वाई 1094 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये श्याम सिंह की बाईक में टक्कर मार दिया जिससे श्याम सिंह बाईक सहित नीचे गिर गया जिससे दोनों पैरों में चोटें आयीं हैं एक्सीडेण्ट करने के बाद बाईक चालक मौके से बाईक लेकर भाग गया,उसने श्याम सिंह को उपचार के लिए एमएच अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



