शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस को रूप में मनाते हुए कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर दर्पण। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, महानद्दा में सिखों के गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादाँ के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस’ को रूप में मनाते हुए कार्यक्रम आयोजन किया गया। सरदार गुरमीत सिंह अंतराष्ट्रीय सिख धर्म प्रचारक’ एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव स. ऍम एस चावला , एवं प्राचार्य डॉ. आर एस. चंडोकजी द्वारा कार्यक्रम का शुभाररम्भ किया गया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय महा विद्यालय के 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मनीष शाह, शिखा पाराशर, डॉ. शिवमणि मिश्रा, डॉ. अंजु पाठक, डॉ. विपिन चन्द्र राय, डॉ विमल शुक्ला्, शशि दुबे, डॉ संध्या कोष्टा, रत्नेश नामदेव, डॉ. प्रमोद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री राजवीर कौर ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री जी.एस. वालिया,द्वारा किया गया।



