गोटेगांव लाठगाव सड़क मार्ग डामर उखड़ने से गड्ढों में तब्दील हुआ

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन गोटेगांव से लाठगांव होते हुए कुंडा गांव तक बनी रोड की हालत खराब हो गई है। यहां पर जो डामरीकरण पूर्व समय में कराया गया था वह उखड़ चुका है। इस रोड से निकलने वाले वाहन वालों का कहना है कि गोटेगांव से लाठगांव होते हुए कुंडा चौराहे तक डामर रोड के परखच्चे उड़ गए हैं। इस रोड पर कई बार डामरीकरण के साथ दुरूस्तीकरण का कार्य बारिश के पूर्व हो चुका है। मगर कुछ ही दिनों के बाद रोड की हालत खराब हो जाती है, जहां-तहां पर रोड पर गड्ढें हो जाते हैं, वर्तमान समय में बारिश का दौर चल रहा है इसके चलते रोड से आवागमन और भी जोखिम भरा हो गया है।
कई जगह तो रोड की ऐसी हालत है कि वाहन वालों को गड्ढे बचाकर निकलना पड़ता है। फिर भी वह रोड पर मौजूद गड्ढों को नहीं बचा पाते हैं, क्योंकि हर जगह पर रोड के गड्ढें मौजूद है इस रोड को पार करने में जितना समय लगता है उससे दोगुना समय लग जाता है। वाहन वालों के अनुसार रोड की हालत ऐसी है कि यहां से अपने वाहन को सुरक्षित निकालने में मंद गति से वाहन को निकालना पड़ता है।
सीसी रोड बनाने हो रही मांग-गोटेगांव से सिवनी जिले के धूमा जाने के लिए गोटेगांव से बगासपुर होते हुए कुंडा तक सीसी रोड का निर्माण अवश्य किया गया हैं। वहीं धूमा की सीमा में भी सीसी रोड का निर्माण है, मगर गोटेगांव से लाठगांव होते हुए कुंडा गांव तक डामर रोड है, जो निर्मित होने के बाद अधिक समय तक सुरक्षित नहीं रह पाती है। यदि उक्त हिस्से में सीसी क्रांकीट की रोड निर्मित हो जाती है तो जो डामर रोड बार बार खराब हो रही है उससे निजात मिल जाएगी और वाहन वालों को धूमा तक जाने के लिए जो दिक्कत होती है उससे भी राहत मिल जाएगी।
खेतों का पानी आता है रोड पर-गोटेगांव से लाठगांव होते कुंडा गांव तक बीच में कई गांव मौजूद हैं। वहीं इस रास्ते से आस पास के अन्य गांव को जाने का रास्ता है। सीसी रोड के निर्माण से इन गांव के लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। इस रोड के दोनों ओर किसानों के खेत मौजूद है जिसमें बारिश का पानी भरा रहता है जिसके कारण रोड के नीचे का हिस्सा बारिश के पानी से कमजोर हो जाने पर भारी वाहन के चलने से रोड धंस कर खराब हो जाती है। सीसी रोड निर्माण में रोड का बेस अच्छी तरह से निर्मित होगा तब जो डामर रोड धंसती है उस पर रोक लग जाएगी। इस रोड पर गिट्टी के क्रेशर भी मौजूद हैं जिसके कारण गिट्टी से भरें डंपर संचालित होते है जिनके कारण रोड जल्द खराब हो जाती है।



