जैन समाज के सदस्यों ने सिहोरा सिविल अस्पताल को शारीरिक जांच के लिए दिए उपकरण

जबलपुर जिले के सिहोरा शासकीय सिविल अस्पताल में धीरे धीरे सारी कमियां दूर करने में लगी सिहोरा की जनता मैं एक कार्य सिहोरा एवं खितौला जैन समाज ने भी अपनी भागीदारी साबित कर दी । सिहोरा अस्पताल प्रभारी आर पी त्रिरपाठी के द्वारा जानकारी प्राप्त करवाने के बाद सिहोरा एवम् खितौला जैन समाज ने सिहोरा अस्पताल को विभिन्न प्रकार के शारीरिक जांच उपकरण मुहहिया कराए। जिसमे लिवर से संबंधित जांच उपकरण, कोरोना से हुई फेफड़ों की व छती के लिए जांच उपकरण के साथ अन्य जांचों के उपकरण काफी मात्रा में सिहोरा अस्पताल को उपलब्ध कराएं गए । इन सभी उपकरणों को जैन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल कोविड प्रभारी डॉ. आर्यन तिवारी को भेंट किया गया । वहीँ भविष्य में और भी उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बात रखी गई। इन उपकरणों का मूल्य लगभग 51000 रुपए था। उपकरण वितरण के दौरान उपस्थित – अस्पताल प्रशासन से डॉ. सुनील लटियार, डॉ. सरयू पानूकर, लेब टेक्नीशियन राजेंद्र गुप्ता के साथ जैन समाज के प्रकाश जैन, मुलायम जैन,मनोज जैन,अरुण जैन,अनिल जैन खितौला, अंकुर जैन सैंकि, विनय जैन, संजय जैन, विमल जैन आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।



