खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राशन दुकानों में ऑनलाइन हो राशन वितरण

पनागर। सरकार को अगर राशन कार्डधारियों कोरोना महामारी जैसे महामारी से दूर रखना है तो राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण को ऑनलाइन करना होगा।
लगातार अनेकों हितग्राहियों एक ही मशीन में अपना अंगूठा लगाते हैं फिर पर्ची निकलती है इससे कोरोना महामारी संक्रमित एक भी व्यक्ति अगर आता है, तो राशन लेने वाले सभी कार्ड धारियों को भी कोरोना संक्रमित की वजह बन सकती हैं।
इसे देखते हुए सेल्स कर्मचारी संघ ने जिला अध्यक्ष नवल खमरिया, नानू पांडे, अशोक राय, कपिल मिश्रा, अजय पाठक, भारत यादव ने शासन-प्रशासन से मांग की है जब तक कोरोना वायरस है, जब तक ऑनलाइन राशन की की जाए।