हल्की बारिश से ही घरों में भर रहा पानी

हाईवे किनारे बसे लोगों की मांग, नाली बनाओ
यश कुमार शर्मा उमरिया
जिले मे हाईवे का निर्माण जिस मंथर गति से हुआ है यह जिले का हर एक जिम्मेदार जानता है, सड़क किनारे बसे लोगो को पहले धूल ने परेशान किया और अब बरसात शुरु होते ही सड़क का पूरा पानी घरों मे घुस रहा है। लोगो ने यह मांग की है कि जिला प्रशासन ठेकेदार के माध्यम से नाली का निर्माण कराए जिससे बरसात का पानी घरों मे न घुसे। इस संबंध मे मुख्यालय से सटे वार्ड नं. 02 लालपुर निवासी कृष्णपाल सिंह राठौर, राकेश, सुजीत रजक, पिन्टू रजक और दर्जनों लोगों ने बताया है कि हाईवे 43 के निर्माण दौरान भी यह बात कही गई थी कि ठेकेदार नाली का निर्माण कराकर देगा लेकिन वह नही हो पाया है। निर्माणाधीन सड़क को ऊंची करने के मामले मे भी हस्ताक्षेप किया गया था परंतु किसी की सुनवाई न हो सकी। लोगों ने बताया है कि पूर्व मे नाली थी, जिसे सड़क बनाते समय तोड़ दिया गया था और अब हल्की सी बारिश मे ही घरों के अंदर पानी पहुंच रहा है। दोनो तरफ से जाम के कारण तीन से चार घरों मे विकट समस्या हो रही है। इस संबंध मे जिला प्रशासन को चाहिए की वह हाईवे के दोनो तरफ अस्थाई नाली बनवाकर बरसात मे लोगो को राहत दें अन्यथा भारी बरसात के समय अनायाश ही नगर पालिका और जिला प्रशासन को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।