जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशराजनीति दर्पण
निजी स्कूल बना रहे फीस का दबाव, विरोध के स्वर मुखर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के हितार्थ उठाई आवाज।
जबलपुर – निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस को लेकर जो दबाव बनाया जा रहा है उसका निरंतर विरोध ही होता जा रहा है।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर द्वारा सेंट अलोयसिस स्कूल प्रबंधन ,क्राइस्ट चर्च स्कूल प्रबंधन ,सैंट पॉल कालेज प्रबंधन द्वारा परिजनों पर लगातार रूप से बनाए जा रहे फ़ीस के दबाव के विरोध में प्रदर्शन किया गया। फ़ीस कम करने व दबाव ना बनाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर सह विद्यालय प्रमुख पवित्र जैन , माखन शर्मा , हर्ष गोस्वामी , आर्यन अनेक कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थित थे।