छेड़छाड़ और ब्लैकमेल कर रहे युवक की महिला ने की पुलिस मे शिकायत

मण्डला/नैनपुर। मिली जानकारी अनुसार विगत 26 जून 2020 को नैनपुर थाने मैं वार्ड क्रमांक 3 निवासी महिला ने महेश जयसवाल नाम का व्यक्ति जिसके विरुद्ध शिकायती आवेदन दीया शिकायत में महिला ने बताया कि महेश जयसवाल के द्वारा लगभग 6 महीनों से मेरी वार्ड क्रमांक 3 उमरिया स्थित नव्या सिलाई सेंटर के सामने आकर खड़ा होना और गंदे गंदे इशारे करना तथा बार-बार फोन करके अपशब्दों का प्रयोग करना तथा मना करने पर धमकी व परिवार को फसाने की बात कहता साथ ही महिला के घर से बाहर जाने पर पीछा करना व व्हाट्सएप में बुरी बातें लिखना बताया गया इन सभी कथनों के आधार पर महेश जयसवाल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनावेदक महेश जयसवाल के विरुद्ध हुए पंजीबद्ध मामले को लेकर महेश जयसवाल द्वारा जानकारी में बताया गया की मेरी मुलाकात आज से 4 साल पहले नगर पालिका कार्यालय में उक्त महिला से हुई उसके बाद उनके द्वारा कई बार सुख-दुख में सहयोग मांगा गया जिसमें मेरे द्वारा राशन, किराना, एवं आर्थिक रूप से मैंने उनका सहयोग भी किया। परंतु उक्त महिला के द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं ऐसा मैंने कभी कुछ नहीं किया है वह आरोप निराधार है।
वही जान पड़ रहा है किसी साजिश के तहत मुझे झुठे आरोप में फसाने की कोशिश की जा रही है।
इनका कहना है …
उक्त महिला के द्वारा महेश जायसवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराईगई विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
सुभाष चंद्र बघेल
उप निरीक्षक थाना नैनपुर